चंडीगढ़, 22 नवंबर,(हरप्रीत सिंह जस्सोवाल):- चंडीगढ़ PGI में फर्जी स्टाफ बनकर इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें इंजेक्शन लगाने वाली महिला की पहचान संगरूर की रहने वाली जसप्रीत कौर के रूप में हुई है। वह पटियाला में केयरटेकर के रूप में काम करती थी। पुलिस ने उसे संगरूर से ही गिरफ्तार किया है।
भाई ने पैसे देकर भेजा था मामले में पीड़िता के भाई जसमीत सिंह निवासी राजपुरा ने जसप्रीत कौर को पैसे देकर इंजेक्शन लगाने के लिए भेजा था। उसने यहां इंजेक्शन अपने साथी बूटा सिंह निवासी राजपुरा और मनदीप सिंह निवासी पटियाला से खरीदे थे। इन दोनों ने यह टीका राजपुरा अस्पताल पटियाला में काम करने वाले अपने किसी साथी से लिए थे